-
Advertisement
CM Jai ram Thakur ने ओक ओवर में मनाई लोहड़ी, प्रदेशवासियों की खुशहाली मांगी
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने सरकारी आवास ओक ओवर (OakOver) में लोहड़ी मनाई। इस मौके पर सीएम ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनके जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। लोहड़ी (Lohri) के कार्यक्रम पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे। विभिन्न वर्गों के लोगों ओक ओवर पहुंच कर सीएम जयराम ठाकुर को पावन पर्व लोहड़ी की बधाई (Congratulations) दी। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर ( Sadhna Thakur) भी मौजूद रहीं।
जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों को गजक, गुड़ और रेवड़ियां भेंट कीं। शहरी विकास, नगर एवं नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय विकास मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, महासचिव हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद पायल वैद्य, नगर निगम के पार्षद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल में भी सभी जगह लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना के खतरों को देखते हुए बहुत सी जगह हर बार की तरह लोहड़ी के मौके पर बड़े आयोजन नहीं किए, लेकिन फिर भी लोगों ने छोटे स्तर पर आग जलाकर लोहड़ी मनाई। शहरों में सुबह से ही बाजारों में गजग, मूंगफली, रेवड़ियों की खरीद के लिए पहुंचने लगे थे। की जगहों पर रात के समय लोहड़ी के लिए पंजाबी ढोल का भी इंतजाम किया गया था।