-
Advertisement
सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हिमाचल दौरे पर चर्चा, जाने क्या बोला विपक्ष
शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) कल हिमाचल आज रहे हैं। उनके इस प्रस्तावित दौरे को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रबंधों की समीक्षा के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। सीएम जय राम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। सीएम जयराम ठाकुर ने कि राज्य सरकार ने पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष को मनाने के लिए वर्ष भर समारोहों के आयोजन की योजना बनाई है, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी के कारण इसे बड़े स्तर पर मनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर विधानसभा (Vidhansabha) का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द इस सत्र को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बहुत ही गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा, ताकि इसे अविस्मरणीय बनाया जा सके। जय राम ठाकुर ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से हर संभव सहयोग का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कल अनाडेल पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अभेद किले में तब्दील हुआ शिमला
वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने कहा कि इस आयोजन में सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विधानसभा में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 73 से अधिक पूर्व सांसदों और विधायकों ने अपनी सहमति दी है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि यह समारोह पार्टी राजनीति से ऊपर है। उन्होंने राज्य सरकार को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। जबकि विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यह राज्य की जनता का आयोजन है, जिन्होंने प्रदेश के विकास में अपना असीम योगदान दिया है। इस अवसर पर मुख्य सचेतक बिक्रम जरयालए विधायक आशा कुमारी और राम लाल ठाकुर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…