- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में 31 मई को शिमला (Shimla) के रिज में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi Rally) पर मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने पहली जून तक प्रदेश में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर सहित हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) की चिंताएं बढ़ गई हैं। शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने रिज का दौरा किया और पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उचित दिशा निर्देश भी जारी किए। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने का कार्यक्रम हिमाचल में आयोजित किया जाएगा।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं। 31 मई को होने वाली पीएम मोदी रैली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का मार्ग आसान बनाने की एक मुख्य कड़ी भी है। ऐसे में इसे पूरी तरह से एतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। सीएम जयराम ने इसी के चलते शनिवार को रिज (Ridge) का दौरा किया और यहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम जयराम ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। वहींए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने भी अलग से रिज और माल रोड पर तैयारियों का जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश दिए। इन दिनों राजधानी शिमला में जगह जगह पूरी बल तैनात कर दिया गया है। पीएम मोदी की रैली के दृष्टिगत एसपीजी ने भी शिमला में डेरा डाल दिया है। एसपीजी भी लगातार अधिकारियों से बैठक कर रहे हैं।
- Advertisement -