-
Advertisement
Cabinet बैठक से पहले जयराम चंडीगढ़ की पकड़ेंगे राह, 5 को लौटेंगे
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कल चंडीगढ़ की राह पकड़ेंगे। चंडीगढ़ (Chandigarh) में आधिकारिक बैठक में भाग लेने के बाद रात्रि ठहराव हिमाचल भवन में होगा। पांच जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला लौटेंगे और कैबिनेट (Cabinet) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर के जारी टूअर प्रोग्राम के अनुसार मेकशिफ्ट अस्पताल ऊना का ऑनलाइन लोकार्पण करने, एचआरटीसी (HRTC) की रिव्यू बैठक व डीजीपी संजय कुंडू के साथ तय कार्यक्रम आदि के बाद कल सुबह साढ़े 12 बजे अनाडेल से हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। चंडीगढ़ राजेंद्र पार्क में 12 बजकर 55 मिनट पर लैंड करेंगे। वहां से हिमाचल भवन चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। हिमाचल भवन में आधिकारिक बैठक (Official Meeting) में शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव हिमाचल भवन चंडीगढ़ में होगा।
यह भी पढ़ें: Himachal: टूरिज्म व्यवसाय से जुड़े लोगों को कैबिनेट से उम्मीद, चाहते हैं ये राहत
5 जून को सुबह करीब साढ़े आठ बजे चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना होंगे। करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उनका शिमला (Shimla) पहुंचने का प्रोग्राम है। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर होटल पीटरहॉफ (Hotel Peterhoff) में साढ़े 10 बजे आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट बैठक में सरकार कोविड स्थिति को लेकर चर्चा करेगी। साथ ही 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। कर्फ्यू को लेकर भी सरकार निर्णय ले सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel