- Advertisement -
धर्मशाला। कर्फ़्यू के बीच कांगडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई असंतुष्ट बीजेपी नेताओं की बैठक पर कांग्रेस (Congress) ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है। शनिवार को हुई इस बैठक में बीजेपी सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor) भी मौजूद थे। धूमल समर्थक (Dhumal Supporter) कहे जाने वाले नाराज नेताओं की सरकारी रेस्ट हाउस में हुई बैठक पर कांग्रेस का गुस्सा इस बात को लेकर है कि फिर कर्फ़्यू के नाम पर आमजन को क्यों परेशान किया जाता है,इन बैठक करने वालों पर क्यों नहीं नियम लागू होते हैं।
पार्टी प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) का कहना है कि शनिवार को कांगड़ा के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House in Kangra) में बीजेपी के असंतुष्ट नेताओं (Dissident BJP leaders) ने बैठक़ कर कर्फ़्यू (Curfew) नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाईं। उनका सवाल है कि क्या इस बैठक की कोई आधिकारिक अनुमति प्रशासन या संबंधित विभाग से ली हुई थी? यदि नहीं तो जो भी लोग इस बैठक मैं शामिल हुए उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए । अगर प्रशासन ने अनुमति दी तो स्वयं प्रशासन कटघरे में खड़ा होता है। जितेंद्र शर्मा ने कहा है कि मामला गंभीर है, इस पर से पर्दा उठना चाहिए।
- Advertisement -