-
Advertisement
बजट सत्रः सीएम जयराम ने ऊना फ़ैक्टरी ब्लास्ट मामले में दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of Himachal Pradesh vidhansabha)के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने ऊना की पटाखा फ़ैक्टरी में हुए ब्लास्ट को लेकर सदन में जानकारी दी। सीएम ने कहा फ़ैक्टरी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri)ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे बिना किसी अनुमति और एनओसी( NOC) के आखिर कैसे भारी मात्रा में एक्स्प्लोसिव रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें- बजट सत्रः सदन में नेता प्रतिपक्ष ने लगाए सरकार पर विधायकों की जासूसी करने के आरोप
पुलवामा जैसी घटना से जोड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा क्या सरकार ऐसी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।बिना स्थानीय प्रशासन की मदद और जानकारी के बिना ऐसी फ़ैक्टरी चलना असम्भव है।सरकार की गलत नीतियों के चलते हिमाचल में माफिया तंत्र प्रदेश में सक्रिय हुआ है।जवाब में सीएम ने कहा कि ऊना पटाखा फैक्ट्री में मारे गए लोगों को राहत के तौर पर 5 लाख को राशि दी गई।आरोपी फ़ैक्टरी मालिक जयगुरु इंटरप्राइजेज के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मंडलायुक्त धर्मशाला को इसके खिलाफ जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।
इस भवन में और भी ज्यादा विस्फोटक के भंडार मिले हैं, जिसके लिए चंडीगढ़ की एक्सक्लूसिव टीम इसका दोबारा निरीक्षण करेगी और इसके बारे में रिकमेंडेशन सरकार को देगी। सीएम जयराम ने कहा कि जीआईसी और श्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी क्षेत्र में इस तरह के सभी कामों और कामों में एक्सक्लूसिव के उपयोग और भंडारण के इस्तेमाल को लेकर भी पूरी जानकारी सरकार को दें।
हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर विशेष तौर पर घायलों से मिलने गए घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।उद्योग मंत्री ने प्रभावित से मिलकर घटना को लेकर जानकारी हासिल की और अधिकारियों को ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए तमाम तरह एहतियात बरतने के उपाय सुनिश्चित करें, इसकी रिपोर्ट सरकार को देने की बात कही है।जिसमें इस तरह की अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए लोगों की सूची सरकार को सौंपी जाए सरकार पूरी तरह से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा रही है । दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है।