-
Advertisement
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले जयराम-कोई और ही स्वरुप ले चुका है अब किसान आंदोलन
शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर राष्ट्र आज उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने भी शिमला के रिज पर पहुंच कर महात्मागांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने देश के लिए गांधीजी के योगदान का स्मरण किया। सीएम ने कहा कि गांधी जी का स्वच्छता प्रिय विषय रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने गांधी जी के स्वस्छता के उस आंदोलन को गति दी। आज स्वच्छता जन-जन से जुड़ा विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देशफर में घूम-घूमकर आजादी के लिए लोगों को प्रेरित किया । इस सिलसिले में उनका शिमला भी आना हुआ। आज पूरा देश उनको याद कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mandi: बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले को बनाया जिला परिषद चेयरमैन
सीएम जयराम ने कहा कि दिल्ली में किसानों का आंदोलन अब कोई ओर ही स्वरुप ले चुका है। जो चिंता का विषय है। गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ वह न केवल भारत बल्कि दुनिया भर ने देखा है । ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। हिमाचल में बीडीसी व जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस के धन वब ल के प्रयोग के आरोपों के जवाब में सीएम ने कहा कि जहां हमें जनादेश मिला है वहां हम बना रहे हैं और जहां उन्हें मिला है वहां पर वो बना लें किसने रोका है। दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद हिमाचल में सुरक्षा व्यवस्था पर जयराम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। हिमाचल में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पूरी तरह चौकस और अलर्ट है