-
Advertisement
जयराम बोले- कांग्रेस के पास सोच -समझ की कमी, हिमाचल में रिपीट करेगी बीजेपी
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) का कहना है कांग्रेस के पास सोच-समझ में कमी है। कांग्रेस की जनाक्रोश रैली के संबंध में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ( congress)के विपक्ष का दायित्व दिया गया है वो उसका भी सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रहा है, पर कोशिश कर रहा है। जयराम ने कहा कि हिमाचल में बीजपी की सरकार मजबूत है। सरकार ही नहीं प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को कई बार यह संदेश भी दिया है, लोकसभा चुनाव, उपचुनाव, पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों में जनता कांग्रेस को स्पष्ट संदेश दे चुकी है। इन संदेशों के बाद भी कांग्रेस को अभी तक समझ नहीं आई , इसे देख कर लगता है कि कांग्रेस में सोच व समझ की कमी है। हमारा फोकस काम करना है। हम काम करेंगे बाकी जनता पर छोड़ देंगे। निश्चित रूप से बीजेपी सरकार ( BJP Govt)अपना कार्यकाल पूरा करेगी और फिर से सत्ता में वापस आएगी।
यह भी पढ़ें: जनआक्रोश रैलीः शुक्ला बोले- प्रदेश सरकार की उल्टी गिनती शुरु, वीरभद्र की नेताओं को नसीहत
सीएम जयराम ठाकुर ने उत्तराखंड से नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है उनके नेतृत्व में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड खूब तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि रावत पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है और चुनावों में हिमाचल के प्रभारी रह चुके हैं।