-
Advertisement
सीएम ने खालिस्तान के साथ आप और मुकेश अग्निहोत्री का बताया लिंक, पूछा…ये कौन है
शिमला। हिमाचल विधानसभा तपोवन (Himachal Assembly Tapovan) के लगे खालिस्तान के झंडे (Flags Of Khalistan) को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आप और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंडी (Mandi) में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रैली में खालिस्तान के झंडे फहराने के पन्नू की वीडियो पर सीएम ने कहा कि इस मामले में एसआईटी (SIT) मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से मिले कुलदीप राठौर, हिमाचल की राजनीति पर हुई अहम चर्चा
आप के नेता बेदी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) से खालिस्तान का समर्थन किया है। इसके अलावा सीएम ने विपक्ष पर बेवजह हल्ला करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने उनकी एक फोटो देखाते हुए पूछा कि वह बताएं कि उनके साथ खालिस्तानी झंडे वाली टी शर्ट पहने कौन व्यक्ति है, ये सभी परिस्थितियां विचित्र है, जांच के विषय है, जो सवाल उठा रहे है।