- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) ने विपक्षी सदस्यों पर की गई कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि राज्यपाल( Governor) की गरिमा को ठेस पहुंचाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेतृत्व की कमी। 26 फरवरी को स्थगन के बाद दूसरी बार 4 मिनट में सदन बुलाने के विपक्ष के आरोप पर सीएम ने प्रश्नकाल के बाद सदन में कहा कि विपक्ष उस दिन विधानसभा परिसर में ही था इसलिए वह अगर सदन में आना चाहता तो चार मिनट में भी आ सकता था लेकिन विपक्ष की मंशा सदन में आने की नहीं थी।
सीएम ने कहा कि विपक्ष के विधायकों के खिलाफ एफआईआर धारा 124 के तहत की गई है। आईपीसी की धारा 124 में साफ तौर पर है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे है इसलिए अगर इनके साथ बदसलूकी, दुर्व्यवहार और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया जाता है तो वह इसके दायरे में आता है इसलिए जो मामला दर्ज किया गया है वह नियमों पर आधारित है और विधानसभा सदन ने भी जो कार्रवाई विपक्षी विधायकों( opposition MLAs) के निलंबन की है वह भी जायज की गईं है। कांग्रेस में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर वरिष्ठ नेतृत्व की जरूरत है, जो दिशाहीन कांग्रेस को सही मार्गदर्शन दे सके।
सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि विपक्ष सदन में उपस्थित रहे और एक सार्थक सत्र चले। लेकिन विपक्ष नहीं चाहता है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चले इसलिए हर रोज नए झूठ बोल रहा है, जिससे जनता में उसी की जग हसाई हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष की सीएम के लिए इस्तेमाल की गई भाषा भी जायज नहीं है, इसलिए उनको अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए। पिछले तीन से वह अपनी भाषा को सुधार नहीं रहे हैं। राज्यपाल के साथ विपक्ष ने सही व्यवहार नहीं किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।आज का जो विपक्ष का वॉकआउट है, वह भी सही नहीं है
- Advertisement -