-
Advertisement
जयराम ने दलाई लामा को 87वें जन्म दिन की वर्चुअली दी मुबारकबाद
मैक्लोडगंज। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला से ही तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा को उनके 87वें जन्म दिन (87th Birthday) की वर्चुअली मुबारकबाद दी। जयराम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है – आपका आशीष हम सबको सदैव मिलता रहे। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, यही कामना करता हूँ।
दलाई लामा (Dalai Lama) के जन्म दिन पर मुख्य बौद्ध मंदिर में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जयराम को उसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था,लेकिन शिमला में मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ ही नहीं पाया। जिसके चलते जयराम को मैक्लोडगंज आने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
दलाई लामा (Dalai Lama) के जन्म दिन पर मुख्य बौद्ध मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हॉलीवुड स्टार व दलाईलामा के अनुयायी रिचर्ड गेर भी पहुंचे है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल वन मंत्री राकेश पठानिया व निर्वासित तिब्बत सरकार के नुमाइंदों के साथ केक काटा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।