-
Advertisement

सीएम जयराम ने दिए निर्देश – Multispeciality Hospital चमियाना को जून 2021 तक करें पूरा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jai Ram Thakur) ने आज शिमला के निकट निर्माणाधीन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, चमियाना ( Multispeciality Hospital, Chamiana) का दौरा किया और अधिकारियों को अगले साल जून तक इस परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आदि सभी प्रमुख विशिष्ट सुविधाएं होंगी।
उन्होंने अधिकारियों को बेहतर जल, सड़क, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए विभागों के बीच उचित समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सीएम ने जल शक्ति विभाग और शिमला जल प्रबन्धन निगम के अधिकारियों को इस परियोजना के लिए प्रतिदिन 300 किलो लीटर से अधिक पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रभावी योजना तैयार करने को कहा।
सीएम जयराम ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए छात्रावास की सुविधा के लिए आवासीय आवास भी होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान कॉम्प्लेक्स में डॉक्टरों और अन्य वरिष्ठ पैरा मेडिकल स्टाफ के कार्यालय भी होंगे। दूसरे चरण में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात अन्य कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा भी प्रदान की जाएगी। सीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव अनिल खाची, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group