-
Advertisement
Jai Ram बोले: Himachal में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, फिल्म इंडस्ट्री ने मांगी काम करने की अनुमति
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने स्पष्ट किया है कि हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं बढ़ाया जाएगा। यह बात सीएम ने गुरुवार को मंडी जिला मुख्यालय के पत्रकारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कही। वहीं, उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री ने हिमाचल में काम करने की इच्छा जताई है। इसको लेकर फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) ने भारत सरकार के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।
यह भी पढ़ें: Kangra के मंत्रियों और विधायकों से Jai Ram की चर्चा, क्या हुई बात जानिए
सीएम जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में हैं और जो भी मामले सामने आए हैं वह बाहर से आए लोगों के ही हैं। यहां कम्यूनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अभी कोरोना (Corona)का कहर अपने चरम पर नहीं पहुंचा और यदि ऐसी स्थिति होती है तो केंद्र सरकार पर इस आगामी निर्णय लेगी। लेकिन, राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने की सरकार की कोई मंशा नहीं, बल्कि अब सारी स्थितियों को सामान्य करने पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Hotspot से आए लोगों की जांच पर दें विशेष ध्यान, Report Negative आने पर ही भेजें होम क्वारंटाइन
यह भी पढ़ें: Kangra में खुल सकेंगे Hotel और होम स्टे- रेस्टोरेंट, ढाबों में बैठकर खा सकते हैं खाना
जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन से प्रभावित फिल्म इंडस्ट्री यहां आकर काम करना चाहती है और इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री से भारत सरकार के माध्यम से एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास पहुंचा है। जयराम ठाकुर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री का काम भी बीते चार महीनों से बंद है और यह यहां पर आकर अपने काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री से आए प्रस्ताव के अनुसार वह अपने चार्टेड प्लेन से आएंगे और 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद ही आगामी कार्यों को करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इसपर विचार चल रहा है और आगामी निर्णय सारी बातों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा।