-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर ने कैनेडी चौक पर किया स्मार्ट बस स्टॉप का लोकार्पण
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज यहां विधानसभा के समीप कैनेडी चौक पर स्मार्ट बस स्टॉप (Smart Bus Stop) का लोकार्पण किया। शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बने इस बस स्टॉप पर 40 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। सीएम ने कहा कि यह स्मार्ट बस स्टॉप वर्षा शालिका, पुलिस पोस्ट (Police Post ), मोबाइल चार्जिंग, आरओ पेयजल और 30 लोगों के लिए बैठने की सुविधा सहित लगभग 100 व्यक्तियों के खड़े होने की क्षमता से सुसज्जित है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बस स्टॉप का निर्माण कार्य जुलाई, 2021 में शुरू किया गया था और सात महीनों के रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया गया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

