-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को हिमाचल आने का दिया न्योता, डेढ़ घंटा चली गुफ्तगू
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने धर्मशाला (Dharmshala) में होने वाले कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) मंडी एयरपोर्ट और विशेष केंद्रीय सहायता पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा चुनावी साल में प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचलों पर भी मंथन किया गया। हालांकि अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हिमाचल दौरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मोदी इस महीने के अंत तक आ सकते हैं, लेकिन फिर भी सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 31 मई को हिमाचल प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय समारोह (National Level Function) आयोजित करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस राष्ट्र स्तरीय समारोह को आयोजित करना चाहता है, जिसमें देश के सभी जिले शामिल होंगे। उन्होंने प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए पीएम के विशेष लगाव और प्रदेश का त्वरित विकास सुनिश्चत करने के लिए राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सीएम ने पीएम के साथ राज्य में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने हिमाचल को हरित राज्य (Green State) बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार के ईमानदार और अथक प्रयासों से भी अवगत करवाया। पीएम ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश की जनता एहसान फरामोश नहीं, चुनावों में चुकाएगी कर्ज
सीएम के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) भी उपस्थित थे। इससे पहले, सीएम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) से भी संवाद किया और उनसे हिमाचल प्रदेश का दौरा करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के सभी बैंकों के प्रमुखों के साथ एक सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया, ताकि राज्य में सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए उपयोगी विचार-विमर्श किया जा सके। उन्होंने सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को अधिक ऋण प्रदान करने की संभावनाएं तलाशने का भी आग्रह किया।