-
Advertisement
नगर निगम Mayor और डिप्टी मेयर का चुनाव कल, जयराम भी आ रहे धर्मशाला
शिमला/धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला (Nagar Nigam Dharamshala) को कल नया मेयर (Mayor) और डिप्टी मेयर मिलने की संभावना है। कल मेयर और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव होगा। उधर, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी कल धर्मशाला आ रहे हैं। हालांकि टूअर प्रोग्राम के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर कल धर्मशाला में कोविड (Covid) स्थिति की समीक्षा करेंगे। वहीं, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर भी सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। बता दें कि कल नगर निगम धर्मशाला के नवनिर्वाचित पार्षदों को मिनी सचिवालय धर्मशाला के कैबिनेट (Cabinet) हाल में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ दिलाने के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें: सुधीर शर्मा बोले धर्मशाला MC में कांग्रेस का मेयर-डिप्टी मेयर बनाने का प्रयास जारी, पढ़ें इंटरव्यू
टूअर प्रोग्राम के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर कल यानी 13 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से शिमला (Shimla) से धर्मशाला के लिए निकलेंगे। करीब साढ़े 12 बजे वह धर्मशाला पुलिस ग्राउंड (Dharamshala Police Ground) में पहुंचेंगे। पुलिस ग्राउंड से सीएम जयराम ठाकुर डीसी ऑफिस कांफ्रेंस हाल के लिए निकलेंगे। यहां पर वह अधिकारियों के साथ कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दोपहर सवा दो बजे वह कांफ्रेंस हाल से सर्किट हाउस धर्मशाला (Circuit House Dharamshala) के लिए निकलेंगे। सीएम जयराम ठाकुर का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में होगा। यह टूअर प्रोग्राम कल यानी 13 अप्रैल का ही जारी किया गया है। अगला कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।