-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर आज से कांगड़ा के दौरे पर, पालमपुर में भेड़पालक सम्मेलन में होंगे शामिल
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कांगड़ा (Kangra) जिला के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर 6 फरवरी को हवाई मार्ग से सुबह सवा 11 बजे के करीब चौधरी सरवण कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में पहुंचेंगे। वहां से वह एचपी वूल फेडरेशन ऑफिस बनूरी पालमपुर के लिए रवाना होंगे। वह साढ़े 11 बजे यहां पहुंचेंगे। वह यहां पर शीप ब्रीडर (Sheep Breeder) कॉफ्रेंस के साथ ट्रेनिंग सेंटर भवन का लोकार्पण करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर का रात्रि विश्राम पालमपुर रेस्ट हाउस में होगा। सात फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे गांधी ग्राउंड पालमपुर में विभिन्न लोकार्पण और नींव पत्थर रखेंगे। दो बजे के बाद वह हवाई मार्ग से शिमला (Shimla) के रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी Dharamshala ,इस दिन आएंगे Party अध्यक्ष Nadda

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

