- Advertisement -
चंबा। सीएम जय राम ठाकुर आज चंबा के दौरे पर है। उन्होंने आज चम्बा में श्री गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ग्रंथी ने सीएम को सरोपा भेंट किया। सांसद सुरेश कश्यप, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल उनके साथ रहे।
जय राम ठाकुर ने आज चम्बा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने नीति आयोग के माध्यम से पूरे देश में 112 ऐसे जिलों का चयन किया है जो कि विकास के मामले में सबसे पिछड़े हुए हैं और इन जिलों को आकांक्षी जिला नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत चम्बा जिला को शामिल किया गया है क्योंकि यह अनुभव किया गया कि यह एक दूर-दराज और कठिन जिला है और यहीं विकास के मामले में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
- Advertisement -