-
Advertisement
Himachal: पीने के पानी की कटौती को रहें तैयार, क्या बोले जयराम-जानिए
ऊना। हिमाचल (Himachal) में कम बारिश (Rain) होने से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर जयराम सरकार (Jai Ram Govt) भी चितिंत है। पिछले कल मुख्य सचिव अनिल खाची ने सूखे की स्थिति से निपटने के लिए जिला के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए तो आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने ऊना (Una) में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पानी कम है, अगर जरूरत पड़ती है तो पानी की राशनिंग करेंगे। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कहा कि एक स्कीम से दूसरी स्कीम को जोड़कर कहीं पानी देने की जरूरत पड़े तो ऐसी व्यवस्था भी करें। वहीं, टैंकर (Tanker) उपलब्ध करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि टैंकर की नौबत ना आए, इसके लिए विभाग जरूरी प्रयास करे। अगर बड़ी ही किल्लत होती है तो ही टैंकर के बारे में सोचा जाएगा। इसकी तैयारी अंतिम विकल्प के तौर पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मौसम ने बदला मिजाज, हिमाचल के छह जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि हिमाचल में जनवरी, फरवरी और मार्च माह में कम बारिश व बर्फबारी हुई है। जनवरी में 58, फरवरी में 80 और मार्च में 62 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि अप्रैल में अब तक राहत भरी खबर यह है कि बारिश सामान्य से तीन फीसदी कम ही हुई है। हिमाचल के जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम वर्षा के कारण प्रदेश के कुल 4,13,134 हेक्टेयर फसल क्षेत्र में से 1,46,508 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जिससे 10,820.57 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सर्वाधिक नुकसान बिलासपुर (Bilaspur) जिले में हुआ है, जहां कुल 28,020 हेक्टेयर फसल क्षेत्र में से 20,280 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। इस प्रकार जिले में 3,259.37 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। चंबा जिले में 3,571 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान हुआ है, जिससे 815.58 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। इसी प्रकार अन्य जिलों में भी फसल क्षेत्र को नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। कम वर्षा होने से जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Vibhag) की भी विभिन्न योजनाएं प्रभावित हुई हैं। विभाग की कुल 9,526 योजनाओं में से 401 योजनाओं को 25 प्रतिशत तक, 197 योजनाओं को 25 से 50 प्रतिशत तक, 87 योजनाओं को 50 से 75 प्रतिशत तक जबकि 28 योजनाओं को 75 प्रतिशत से अधिक क्षति हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group