-
Advertisement
भारत बंद पर बोले जयराम- हिमाचल के लोग शांतिप्रिय, किसी के बहकावे में नहीं आते
शिमला। कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से आज भारत बंद किया गया है। कांग्रेस समेत वामपंथी दल भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में भारत बंद का असर देखा जा सकता है। हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में इस बंद का कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने इस बंद को बेअसर करार दिया है।
ये भी पढ़ेः भारत बंद : दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम, पंजाब- हरियाणा में किसान सड़कों पर
भारत बंद को लेकर सीएम ने ने कहा कि हिमाचल में इसका असर कहीं देखने को नही मिल रहा है। माकपा के लोगों के द्वारा एक दो जगह रास्ता रोकने की सूचना मिली है, इसके अलावा बन्द का कहीं कोई असर नहीं है। सीएम ने कहा कि हिमाचल के लोग शांति प्रिय है, वह सब जानते हैं। किसानों के हित में जो काम केंद्र की मोदी सरकार ने किए है वह लोगों के दिल दिमाग में हैं। यहां के लोग किसी प्रकार के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वहीं हिमाचल से बाहर बसें ना भेजने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सब ऐहतियात के तौर पर किया गया है। ऐसा करना जरूरी हो जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page