-
Advertisement
#Jairam बोले- पंचायत चुनाव को BJP तैयार, सभी स्तरों पर समितियों का किया गठन
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस को बीजेपी (BJP) बूथ स्तर पर मनाएगी। 27 दिसंबर प्रदेश सरकार के 3 साल पूर्ण होंगे, उसने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) एवं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से जुड़ेंगे। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं संजय टंडन स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar), प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा और फिर 3 साल का कार्यक्रम मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आए यह बीजेपी का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी स्तरों पर समितियों का गठन कर लिया है, जो इन चुनाव की देखरेख करेंगी। सीएम जयराम ठाकुर वर्चुअली हुई हिमाचल बीजेपी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार के तीन साला जश्न में चार चांद लगाएंगे #JPNadda और राजनाथ- करेंगे संबोधित
बता दें कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश की बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। इसमें सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal), केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, समस्त सांसद, 2017 के समस्त चुनाव प्रत्याशी, बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी, समस्त जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, आईटी के चारों प्रदेश सह-संयोजक ने भाग लिया। बैठक में 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन को सुशासन दिवस, 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यक्रम एवं पंचायती राज चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सुशासन दिवस पर बीजेपी किसान जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम भी करेगी और प्रत्येक मंडल में 5000 पत्रों का वितरण भी होगा, जिसमें किसान हित के प्रति जनता को जागरूक किया जाएगा।