-
Advertisement
जयराम से बोले व्यापारी- GST में संपत्ति अटैच करने का प्रावधान हो समाप्त
मंडी। हिमाचल के जिला मंडी में व्यापारियों ने जीएसटी (GST) का सरलीकरण किए जाने और इसमें आए दिन जो बदलाव किए जा रहे हैं उन पर रोक लगाने की गुहार लगाई। वहीं, जीएसटी में व्यापारी की संपत्ति को अटैच करने के प्रावधान को भी समाप्त करने की मांग जोर शोर से उठाई। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने सहानुभूतिपूर्वक तरीके से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापार मंडल को शिमला (Shimla) आने को कहा, जहां पर बैठ कर इन समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। यह मांग व्यापारियों ने मंडी में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल (Himachal Pradesh Vyaapaar Mandal) के समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष उठाई।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के बधघाट में पकड़ी खैर की लकड़ी से लदी जीप
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हिमाचल प्रदेश के व्यापार मंडल से आह्वान किया है कि वे पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम 50 वर्ष के उपलक्ष्य पर एक सम्मेलन का आयोजन करें, जिसके माध्यम से 50 वर्ष के दौरान व्यापार के क्षेत्र के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारी वर्ग का भी अहम योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। 50 वर्ष पहले व्यापार किन चुनौतियों के साथ होता था और 50 वर्षों के दौरान किस तरह से इस क्षेत्र में प्रगति हुई है, इन सभी बातों को उस सम्मेलन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि आज शिक्षित युवा व्यापार के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं, लेकिन भावी युवा पीढ़ी को व्यापारी वर्ग के इतिहास के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। इससे पहले जयराम ठाकुर ने मंडी रियासत के राजपरिवार के मुखिया के निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया। वहीं, इसके बाद सीएम ने क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी के लोगों का भी विधिवत रूप से विमोचन किया।