-
Advertisement
Jai Ram बोले- अगर आती है सदन की कार्यवाही रोकने की नौबत, सभी की ली जाएगी राय
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि बीते रोज विधायक रीता धीमान पॉजिटिव (MLA Rita Dhiman Positive) पाई गई हैं, उनका इलाज चल रहा है। उनकी तबीयत ठीक है। एहतियात के तौर पर सदन को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। साथ विधानसभा के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि अगर किसी विधायक को लक्षण आते हैं तो वह सदन में ना आएं और खुद का टेस्ट करवाएं। इसके अलावा अगर ऐसी परिस्थिति पैदा होती है कि सदन की कार्यवाही को रोकना पड़ा तो सभी की राय के बाद कोई फैसला होगा।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_Session : कोरोना की चपेट में आईं विधायक, Parmar ने कहा – सदन में जोर से ना बोलें
शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने के लिए बिना किसी आधार और बिना किसी के तथ्य के सरकार पर कोरोना को लेकर आरोप लगा रही है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच में हंसी का पात्र बन रही है। प्रदेश सरकार ने कोरोना (Corona) काल में अन्य राज्यों से बेहतर काम किया है। वहीं, विधायक के पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत विधानसभा सत्र की कार्यवाही करवाई जा रही है और सभी विधायकों को कहा गया है कि थोड़े से भी लक्षण आने पर टेस्ट करवाए और विधानसभा ना आएं। विधानसभा सदन के लिए जाने से पहले सभी एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।