-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर कल से चंबा के दो दिन के दौरे पर, करोड़ों की मिलेंगी सौगातें
चंबा। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) 14 और 15 अप्रैल को चंबा के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के दौरे की पुष्टि करते हुए उपायुक्त डीसी राणा (Deputy Commissioner DC Rana) ने बताया कि वह गुरुवार दोपहर को चंबा पहुंचेंगे। सीएम इस दौरान विधानसभा क्षेत्र चंबा (Chamba) के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के पश्चात चौगान नंबर 2 में जनसभा को संबोधित करेंगे । सीएम इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान (Beti Bachao, Beti Padhao ) के तहत जिला प्रशासन की पहल पर आधारित विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके पश्चात सीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एमआरआई मशीन (MRI machine) और पीएसए प्लांट का लोकार्पण करेंगे ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चुनावी साल.. मां चामुंडा से सीएम जयराम ठाकुर ने मांगा यह आशीर्वाद
सीएम 15 अप्रैल को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस (State Level Himachal Day) समारोह की अध्यक्षता करेंगे । उपायुक्त ने यह भी बताया कि 15 अप्रैल को सुबह सीएम की उपस्थिति में ज़िला में पायलट परियोजना के आधार पर स्थापित किए जाने वाले हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र (Hydrogen Production Plant) और हाइड्रोजन इंधन पर आधारित बस सेवा के परिचालन को लेकर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा ।
राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के समापन पश्चात सीएम बनीखेत रवाना होंगे । यूथ होस्टल डलहौजी (Youth Hostel Dalhousie) के परिसर में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। सीएम सर्किट हाउस डलहौजी में सायं जनसमस्याओं को सुनेंगे । चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 182 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 166 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा ।