-
Advertisement
आज दिल्ली जाएंगे CM, महामहिम को हिमाचल आने का देंगे न्योता, PM मोदी से भी मिलेंगे
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) आज को दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं। वे दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। साथ ही स्वर्ण जयंती पर आगमन के लिए औपचारिक न्योता देंगे। 17 सितंबर को राज्य विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर भी शिमला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: सुलह से कांग्रेस के हमले का शिमला से CM जयराम ने दिया ये जवाब
पीएम मोदी को देंगे धन्यवाद
वहीं, वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद करेंगे। हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था। उन्होंने वैक्सीन के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया था। सीएम बुधवार को हेलीकॉप्टर से साढ़े नौ बजे शिमला के अनाडेल से नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।
सीएम ने जताया शोक
सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के पैतृक गांव बघड़ जाकर उनके पिता सदा राम ठाकुर के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।