-
Advertisement
जरूरी काम निपटाकर, फिर Delhi के लिए उड़ान भरेंगे #CM_Jairam
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) आज कई विकास कार्यों के शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कसौली और अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के शुभारंभ के बाद करीब 12:30 बजे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला( HPBose Dharamshala) के कुलगीत वर्चुअली रिलीज करेंगे और फिर भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद ओक ओवर से करीब 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला हाट सिरमौर का लोकार्पण होगा। सारे काम निपटाने के बाद सीएम जयराम ठाकुर 3 बजे शिमला से दिल्ली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: #cmjairamthakur ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को समर्पित की करोड़ों की परियोजनाएं
किसान आंदोलन को लेकर भी बीजेपी हाईकमान ने रणनीति बनाई है, उसको प्रदेश में अमलीजामा पहनाने के लिए चर्चा हो सकती है। हालांकि, पिछले दौरे में भी किसान आंदोलन को लेकर पार्टी हाईकमान ने बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया था और विस्तार से चर्चा की गई थी जिसका असर हिमाचल में भी देखने को मिला था। हिमाचल पहुंचते ही जयराम ठाकुर ने अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में वह रणनीति सांझा की थी और उस पर अमल करने के लिए कहा था।