-
Advertisement
कम संख्या वाले स्कूल बंद करने को लेकर अधिसूचना जारी, शिक्षकों के तबादले पर भी रोक
Notification For Closure of School : शिमला हिमाचल सरकार (Sukhu Government) ने कम संख्या वाले 99 स्कूलों को बंद करने के संबंध में अधिसूचना जारी (Notification) कर दी है। हिमाचल कैबिनेट (Himachal cabinet) की बैठक में इस विषय पर फैसला हुआ था हालांकि, अधिसूचना अभी जारी हुई है। जो स्कूल बंद किए गए हैं उनमें 89 प्राथमिक और 10 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं।
31 जुलाई से किसी टीचर का तबादला नहीं
गौर हो, राज्य में पांच या उससे कम विद्यार्थी संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को उनके दो किलोमीटर के दायरे में स्थित दूसरे प्राथमिक या माध्यमिक स्कूल में मर्ज करने पर फैसला हुआ था। जहां पांच से ज्यादा स्टूडेंट्स (Students) हों। इसी तरह से पांच या उससे कम विद्यार्थी संख्या वाले माध्यमिक स्कूलों को उनके तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित किसी दूसरे माध्यमिक स्कूल में मर्ज किया जाएगा जहां स्टूडेंट्स की संख्या पांच से ज्यादा हो। वहीं, 31 जुलाई, 2024 के बाद किसी भी शिक्षक का तबादला नहीं होगा। शिक्षा विभाग में जेबीटी (JBT) और एचटी (HT) का तबादला आपस में किया जाएगा, हालांकि, हर जीपीएस (GPS) में एक ही एचटी कार्यरत रहेगा और एचटी भी अध्यापन का काम करेंगे।
संजू