-
Advertisement
अब हिमाचल से जुड़ी हर जानकारी पाएं ‘हिम समाचार’ एप पर, CM ने किया लॉन्च
शिमला। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Himachal Public Relation Department) की ‘हिम समाचार’ एप (Him Samachar App) का शुभारंभ किया, जिसमें विभागीय बुलेटिन के साथ-साथ अन्य वीडियो कंटेंट भी उपलब्ध होंगे। इस एप में विभागीय वीडियो, शॉर्ट रील्ज तथा राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों (Important Decisions) की जानकारी भी होगी। हिम समाचार एप को गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से तथा क्यूआर कोड स्कैन कर भी डाउनलोड किया जा सकता है।
CM ने कहा कि इस एप के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी। राज्य सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं तथा सरकार की इन नीतियों एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सूचना तकनीकी (Information Technology) का और अधिक इस्तेमाल करने के निर्देश दिए, ताकि आमजन सहजता से सटीक व तथ्यपरक जानकारी प्राप्त कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठा सकें।