-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने स्थगित की ट्रक ऑपरेटरों के साथ होने वाली बैठक, अडानी के सीईओ को बुलाया
शिमला। हिमाचल में दो माह से चल रहे सीमेंट विवाद (Cement Dispute) को सुलझाने के लिए सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक कल तक के लिए स्थगित (Meeting Postpones) हो गई है। सीएम सुक्खू की सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों के साथ होने वाली बैठक देर शाम को स्थगित की गई। सीएम सुक्खू ने अधिकारियों को अडानी ग्रुप के सीईओ को इस मीटिंग के लिए शिमला बुलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को अडानी ग्रुप के सीईओ (Adani Group CEO) और ट्रक ऑपरेटरों (Truck Operators) को आमने सामने बैठाकर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि सीएम सुक्खू ने शिमला से लौटते ही कहा था कि सीमेंट विवाद को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। सीएम ने तो एक या दो दिन में ही इस विवाद को सुलझाने की बात कही थी। वहीं उन्होंने जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही थी। सीमेंट कंपनी और ट्रक यूनियनों के बीच माल ढुलाई दरों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए सोमवार को यहां सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में माल ढुलाई दरों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू बोले: एक-दो दिन में सुलझा लेंगे सीमेंट विवाद, जरूरत पड़ी तो करेंगे सख्त कार्रवाई
बता दें कि सीएम की ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक सोमवार शाम 5 बजे होनी थी। इस बैठक में दोनों सीमेंट कंपनियों के अलावा दाड़लाघाट और बरमाणा की ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Truck Operators Union) के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था। लेकिन देर शाम को यह बैठक मंगलवार तक के लिए स्थगित करते हुए सीएम ने अडानी ग्रुप के सीईओ को शिमला बुलाने के निर्देश दिए। बता दें कि हिमाचल में अड़ानी ग्रुप (Adani Group) की दो सीमेंट कंपनियों अंबुजा (Ambuja) और एसीसी (ACC) के प्लांट ट्रक ऑपरेटरों के साथ माल भाड़े के रेट को लेकर चल रहे मतभेदों की वजह से 2 महीने से बंद है। ट्रक ऑपरेटर सीमेंट कंपनियों से माल भाड़ा 13.43 रुपए करने की मांग कर रहे हैं जबकि सीमेंट कंपनियां डबल डिजिट में माल भाड़ा देने को तैयार नहीं है। प्लांट बंद होने से 35 हजार लोग रोजी-रोटी के लिए परेशान हैं।