-
Advertisement
![CM Sukhvinder Singh Sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/CM-Sukhvinder-Singh-Sukhu-4.jpg)
CM Sukhu: वोट के अधिकार को ख़रीदना चाहती है बीजेपी, धनबल को हराएगी जनता
Lok Sabha Election 2024: सिरमौर जिला के नाहन (Nahan) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि बीजेपी जनता के वोट को अधिकार को ख़रीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के लंबे संघर्ष के बाद कांग्रेस पार्टी ने देशवासियों को वोट का अधिकार दिया, लेकिन अब बीजेपी वोटों का सौदा करना चाहती है। इसलिए जन भावनाओं का सौदा करने वाली पार्टी को एक जून को सबक़ सिखाने का समय आ गया है।
![CM-Sukhvinder-Singh-Sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/CM-Sukhvinder-Singh-Sukhu-2-4.jpg)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की लड़ाई अब प्रदेश की जनता लड़ेगी क्योंकि यह चुनाव भविष्य की राजनीति की दशा और दिशा तय करेंगे। केवल जनता ही धनबल को हरा सकती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव ईमानदारी और बेईमानी, सत्य और असत्य तथा धर्म और अधर्म के बीच है। लेकिन अंत में जीत ईमानदारी और सत्य की होगी, यह तय है। उन्होंने कहा कि BJP जब वोट से सत्ता हासिल नहीं कर पाई, तो उसने नोटों के दम पर कुर्सी हथियाने का प्रयास किया और छह विधायकों को राजनीतिक मंडी में ख़रीदा।
यह भी पढ़े:Rahul Gandhi: हिमाचल के किसानों को सेब के सही दाम ना मिलने का कारण है मोदी और अडानी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मेरे नेता कहकर संबोधित करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने उनके आदेश का पूरा पालन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश की एकता व अखंडता के लिए 4500 किमी की भारत जोड़ो यात्रा की, जो देश के एक पीएम के पुत्र और एक पीएम के पोते हैं। राहुल गांधी ने एक आम परिवार से राजनीति में आए एक व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश का सीएम बनने का अवसर दिया और सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
![CM-Sukhvinder-Singh-Sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/05/CM-Sukhvinder-Singh-Sukhu-3-1.jpg)
राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं का रोज़गार मिलना चाहिए और महिलाओं को सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन दी। महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन देकर हर साल उनके खाते में 18000 रुपए की राशि डाली जा रही है। विधवाओं के 27 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है और अनाथ बच्चों की देखरेख, शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है। क्या यह गुनाह है ? सीएम ने शिमला लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को भारी बहुमतों से जिताने की अपील की और कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें और विधानसभा उपचुनाव की सभी छह सीटें कांग्रेस पार्टी अवश्य जीतेगी।