-
Advertisement
होली पर सीएम का बड़ा बयान, चारों सीटों पर उतारेंगे नए चेहरे
Lok Sabha Election: शिमला। आज पूरा हिमाचल होली (Holi) के रंगों में रंगा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू (Cm Sukhu) ने भी बच्चों और नेताओं के साथ ओक ओवर में जमकर होली मनाई है। इस दौरान सीएम सुक्खू ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर नए प्रत्याशी (New Candidates) मैदान में उतारेगी। संगठन में काम करने वाले और जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे। जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।
यह भी पढ़े:प्रदेशभर में होली की धूम, पक्ष-विपक्ष ने भी जमकर उड़ाया गुलाल; ओक ओवर में लगी नाटी
वहीं, सीएम सुक्खू ने कहा कि जो हुआ सो हुआ, अब सरकार काम कर रही है और आइए राज्य के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें 2032 तक हिमाचल प्रदेश को सबसे समृद्ध राज्य बनाना है। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि साल 2024 सबके लिए खुशियां लेकर आए और प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए सबका सहयोग मिले। इस दिन पर यही भगवान से प्रार्थना करते हैं।