-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने राजनीति की पहली सीढ़ी यहां से चढ़ी थी ,वहीं पहुंचे आज
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) आज अपने पुराने शिमला के संजौली कॉलेज (Sanjauli College in Shimla) पहुंचे थे। सुक्खू 17 साल की उम्र में पहली बार इसी कॉलेज में क्लास रिप्रेजेंटेटिव (Class Representative) बने थे। सुक्खू संजौली और कोटशेरा कॉलेज (Sanjauli and Kotshera Colleges) के प्रधान भी रह चुके है। उस समय दोनों कॉलेज का एक ही प्रधान होता था।
सीआर से सीएम तक का तय किया सफर
सुक्खू सीएम बनने के बाद भी अपना अतीत नहीं भूले। तभी तो वह पहले कसुम्पटी में अपने स्कूल (School in Kasumpti) गए और अब कॉलेज आए। यानी उन्होंने अपने राजनीति करियर (Political Career) की पहली सीढ़ी यहां से चढ़ी थी,आज वहीं पहुंचकर उन्होंने यादों को भी ताजा किया। सुक्खू अब तो सीएम बन गए हैं,लेकिन राजनीति की पहली सीढ़ी बतौर सीआर उन्होंने यहीं से चढ़ना शुरू की थी।
संजौली कॉलेज के लिए पांच करोड़ की घोषणा
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा इतिहास अपने आप को दोहराता है और भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए वर्तमान में जीना चाहिए। पारंपरिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। बजट में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए प्रावधान किया गया है।सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आने वाले समय में करने वाली हैं जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके। सीएम ने कॉलेज से जुड़े अपने पुराने अनुभवों को भी विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। उन्होंने संजौली कॉलेज के लिए पांच करोड़ की घोषणा की और कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी और क्लासरूम बनाने का भी ऐलान किया। इस दौरान सीएम ने कॉलेज के वर्तमान छात्रों के साथ पूर्व में रहें सहयोगी छात्रों को सम्मानित भी किया।