-
Advertisement
खराब मौसम ने रोकी सीएम सुक्खू की राह, अब कल सुबह जाएंगे धर्मशाला
CM Sukhu Kangra visit: शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का आज धर्मशाला में शीतकालीन प्रवास का कार्यक्रम है। मौसम खराब (Bad weather) होने के चलते सीएम अभी तक शिमला से धर्मशाला के लिए नहीं जा पाए है। सीएम दोपहर बाद तक सचिवालय में ही फाइलें निपटाते रहे। प्रदेश में सुबह से बारिश व बर्फबारी (Rain and Snowfall)का दौर चला हुआ है ऐसे में सीएम के हेलिकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर आज नहीं उड़ पाया है ऐसे में सीएम कल सुबह के समय वह हेलिकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचेंगे और अगले 9 दिन तक धर्मशाला से ही सरकार चलाएंगे।
ये रहेगी शीतकालीन प्रवास के दौरान सीएम का कार्यक्रम
शीतकालीन प्रवास के दौरान सीएम 17 जनवरी को प्रातः 11.10 बजे धर्मशाला में तीन करोड़ 16 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित जिला परिषद भवन तथा मीटिंग हॉल, पुलिस लाइन में महिला पुलिस थाना, स्टेडियम रोड पर 3 करोड़ 40 लाख की लागत से निर्मित होने वाले धौलाधार फूड स्टीट मार्किट का शिलान्यास किया जाएगा। इसके बाद मैकलोडगंज में 3 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित क्षेत्रीय पर्वतारोहण केंद्र के हॉस्टल का शुभारंभ किया जाएगा। 1.45 बजे उपरली कंड में चार करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित सोलर प्लांट का शुभारंभ किया जाएगा 3.40 बजे सीएम मिनी सचिवालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। रात्रि ठहराव धर्मशाला परिधि गृह में रहेगा।
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे
सीएम 18 जनवरी को प्रातः 11ः50 बजे नगरोटा सूरियां में वन्य प्राणी सूचना केंद्र का शुभारंभ करेंगे। 12ः25 बजे जरोट में 86 करोड़ 34 लाख की लागत से गज खड्ड पर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे थानगर में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास करेंगे। तीन बजे ज्वाली में 1576 लाख की लागत से निर्मित अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही 3654 लाख की लागत से निर्मित होने वाली नगरोटा सूरियां सीवरेज स्कीम की आधारशिला रखी जाएगी इसके उपरांत सीएमजनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि ठहराव जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में रहेगा।
सीएम मनाली प्रवास के लिए रवाना होंगे
सीएम सुक्खू 19 जनवरी को सीएम प्रातः 11ः45 बजे नुरपुर में 205 लाख की लागत से निर्मित जिला फोरेंसिक लैब का शुभारंभ करेंगे। 12. 25 बजे दर्द नाला से दमोह लिंक रोड, खज्जियां हार लिंक रोड तथा विद्युत विभाग की उपमंडलीय भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके साथ ही 1391 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नुरपुर एसपी आफिस के प्रशासनिक भवन, 86 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरेली खड्ड पुल तथा 300 लाख की लागत से निर्मित कंडवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत सीएम मनाली प्रवास के लिए रवाना होंगे।
मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास 24 को
सीएम सुक्खू 20 जनवरी को सांय चार बजे धर्मशाला पहुंचेंगे रात्रि ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा। 21 जनवरी को 11ः30 बजे मटौर में मेला ग्राउंड में 60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज स्कीम का शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही 5 करोड़ की लागत से उठाउ पेयजल योजना के संवर्धन के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित किया जाएगा। 24 जनवरी को प्रातः 11. 45 बजे 225 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास करने के उपरांत दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 जनवरी को बैजनाथ में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group