-
Advertisement
हिमाचल: कॉलेज से लौट रही छात्रा से बीच बाजार छेड़छाड़, मामला दर्ज
पांवटा साहिब। हिमाचल के पांवटा साहिब में कॉलेज से घर लौट रही युवती से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी अपनी कार में भागने की कोशिश करने लगा और कार दीवार से टकरा गई। हादसे में आरोपी के सिर पर काफी चोट आई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: युवक ने नाबालिग को किया बेहोश, होश आने पर खुद को पाया नग्न; लूट चुकी थी आवरू
जानकारी के अनुसार, माजरा थाना के अंतर्गत युवती कॉलेज से घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी अपने दोस्त युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। वहीं, मौके पर मौजूद लोग जब आरोपी को पकड़ने आए तो आरोपी हड़बड़ाहट में भागने लगा, लेकिन उसकी कार दीवार से टकरा गई और घायल हो गया। आरोपी के सिर में चोटें आई हैं। युवती का कहना है कि आरोपी उसे पहले भी परेशान करता था। युवती ने बताया कि आरोपी ने पहले भी उससे मारपीट व छेड़छाड़ की थी। युवती ने बताया कि आरोपी दिनेश कॉलेज जाने के दौरान अपनी कार नंबर (HR29AC-6768) से भी उसका रास्ता रोकता है।
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-341, 354 डी और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group