-
Advertisement
दिवाली पर मिल्कफेड की मिठाइयों में फंगस की पुष्टि, चंडीगढ़ स्वीट्स पर तलवार
शिमला (संजू)। दिवाली के मौके पर मिल्कफेड (Milk Fed) की मिठाइयों में फंगस (Fungus) पाए जाने के मामले की जांच पूरी हो चुकी है। जांच करने वाली कमेटी ने बर्फी के डिब्बों में फंगस की पुष्टि की है। अब गेंद सरकार के पाले में है। सरकार चंडीगढ़ स्वीट्स (Chandigarh Sweets) को या तो बैन कर सकती है या फिर उसका पेमेंट रोका जा सकता है। फंगस लगने का कारण डिब्बों में लीकेज (Leakage) के कारण हवा घुसना है। पशुपालन विभाग के सचिव राकेश कंवर ने जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद इस मामले में कार्रवाई होगी।
यह है पूरा मामला
मिल्कफेड सालों से दिवाली पर देसी घी में बनी मिठाइयां बेचता रहा है। मिल्कफेड की मिठाइयों पर लोगों का भरोसा है। लेकिन इस बार जो हुआ, उससे उपभोक्ताओं का मिल्कफेड की मिठाई (Sweets) पर से विश्वास उठ गया। मिल्कफेड ने चंडीगढ़ स्वीट्स से डोडा बर्फी और अन्य मिठाईयां मंगवाई थीं। डोडा बर्फी के कई डिब्बों में फंगस लगी पाई गई। मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral On Social Media) हुआ। नतीजतन सरकार ने मामले की जांच के लिए मिल्कफेड की सीनियर मैनेजर प्रीति की अध्यक्षता में कमेटी गठित की।
यह भी पढ़े:मिट्टी के बर्तनों की तरफ बढ़ा लोगों का रूझान, लोग जमकर कर रहे खरीददारी
अब एक्शन की बारी
जांच कमेटी की रिपोर्ट में चंडीगढ़ स्वीट्स की तमाम बर्फी में नहीं, बल्कि कुछेक डिब्बों में फंगस पाए जाने की पुष्टि हुई है। अब इस मामले में सरकार को कार्रवाई करनी है। सरकार या तो चंडीगढ़ स्वीट्स का भुगतान रोक सकती है अथवा उसे भविष्य के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर सकती है। मगर दोनों ही स्थितियों में फैसला सरकार को ही करना है।