-
Advertisement
आटीआई पास या डिप्लोमा होल्डर तो जाइए यहां, जानिए पूरी जानकारी
शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (ITI Shahpur) में आठ सितंबर को टाटा मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स लिमिटेड उत्तराखंड (Tata Motors Limited Uttarakhand) साक्षात्कार के माध्यम से 200 पदों को भरेगी। आठ सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से (उत्तराखंड) और (गुजरात) प्लांट की टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में इच्छुक युवा भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक (Welder, Fitter, Turner, Machinist, Motor Mechanic), ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, शीट मेटल आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 08 सितंबर को उत्तराखंड प्लांट और गुजरात (Uttarakhand Plant and Gujarat) प्लांट की नामी कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है।
यह भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक: हिमाचल में 153 पदों पर होगी भर्ती, इन पुलिस अधिकारियों का बढ़ाया मानदेय
कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स (ITI Course) पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर नीम प्रोजेक्ट के अंदर दो से तीन साल के लिए जाब रोल पर रखेगी। उसके उपरांत उन्हें 12,850 रुपए मासिक सीटीसी (CTC) देगी। इसमें कंपनी चुने हुए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद नीम स्कीम प्रोजेक्ट की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसमें पास आउट अभ्यर्थी जो 2019 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं तथा इसमें अपीयरिंग प्रशिक्षु (Appearing Trainee) भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें जिन अभ्यर्थियों ने तीन साल का पालिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में किया हो वह भी इसमें भाग ले सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया यह कंपनी प्रशिक्षुओं को 2 से 3 साल के लिए रेगुलर लेकर जाएगी। उसके उपरांत परफॉर्मर्स के आधार पर उन्हें नियमित भी करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को सब्सिडाइज कैंटीन, ट्रांसपोर्टेशन इंश्योरेंस, मेडिक्लेम, यूनिफॉर्म, शूज, पीपीई किट, वीकली होलीडे (Mediclaim, Uniform, Shoes, PPE Kit, Weekly Holiday) , कंपनी अप्रूव हॉलीडे, महीने की एक कैजुअल लीव, कंपनी देगी। कंपनी टाटा मोटर कार की बॉडी तथा एक संपूर्ण कार टाटा मोटर (ब्रांड) तैयार करके देती है। कंपनी खाली 200 रिक्त पदों को भरेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group