-
Advertisement

हिमाचल सचिवालय में पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के लिए शोक सभा, ऊना में आक्रोश रैली
Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat)में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सहित सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
सभी जिलों के डीसी ऑफिस में दो मिनट का मौन रखा
सीएम सुक्खू ने कहा, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सचिवालय समेत सभी जिलों के डीसी ऑफिस (DC Office) में दो मिनट का मौन रखा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। यह हमला ना केवल देश की सुरक्षा को चुनौती है, बल्कि हमारी भावनाओं पर भी आघात है।
ऊना की आक्रोश रैली में न्यायाधीश भी शामिल हुए
ऊना जिला मुख्यालय पर जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association)द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश रैली निकाली गई। अदालत परिसर से शुरू हुई अधिवक्ताओं की इस आक्रोश रैली से पूर्व कोर्ट कैंपस में मौन रखते हुए इस आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं के साथ-साथ सभी न्यायाधीश भी विशेष रूप से शामिल हुए। इसके बाद बार एसोसिएशन ने आक्रोश रैली निकाली जो शहर का चक्कर लगाते हुए डीसी कार्यालय में आकर संपन्न हुई। इस मौके पर बार एसोसिएशन ने केंद्र सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन पत्र भी प्रेषित किया, जिसमें आतंकवाद और आतंकवाद के रहनुमा पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।
आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी
अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित जोशी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला केवल मात्र सैलानियों पर नहीं अपितु पूरे भारत पर किया गया हमला है। इस हमले का बड़ा और कड़ा जवाब देना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भी भेजा जा रहा है। ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को अमल में लाया जा सके।
सुनैना, संजू