-
Advertisement

वीरभद्र सिंह की सजाई फील्डिंग में BJP आउट, पंचायत समिति कुनिहार में कांग्रेस ने जमाया कब्जा
दयाराम कश्यपए सोलन। हिमाचल के जिला सोलन के पंचायत समिति कुनिहार (Panchayat Samiti Kunihar) में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस (Congress) समर्थित सदस्यों ने कब्जा कर लिया है। बुधवार को पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी 23 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस व बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया। वोटिंग के बाद आए परिणामों में बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद के लिए सोमा कौंडल ने 15 मत हासिल किएए जबकि बीजेपी समर्थित भावना शर्मा को 7 मत मिलेए जबकि एक मत रिजेक्ट हो गया। जबकि उपाध्यक्ष के चुनाव में मनोहर लाल ने अपने प्रतिद्वंदी गोपाल शर्मा को 8 के मुकाबले 15 मत हासिल कर पराजित किया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद एसडीएम अर्की (SDM Arki) विकास शुक्ला ने दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि जिला की अन्य पंचायत समितियों में बीजेपी के कब्जे के बाद सभी की निगाहें कुनिहार बीडीसी पर टिकी हुई थी। अर्की से विधायक व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) ने भी इस पंचायत समिति में कांग्रेस के कब्जे को लेकर फील्डिंग सजाई हुई थी और नतीजतन कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पर अपने समर्थित सदस्यों को बैठा दिया।
यह भी पढ़ें: नड्डा के घर BJP की मुस्कान बन गई सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष
चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए अर्की के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष सोमा को 15 वोट मिले, जबकि भावना शर्मा को 7 वोट पड़े, जबकि एक वोट को रिजेक्क कर दिया गया। वहीं, उपाध्यक्ष मनोहर को 15 वोट मिले जबकि उनके ओपोजीशन को 8 वोट पड़े। अध्यक्ष बनने पर सोमा कौंडल ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का धन्यावाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत छह बार के सीएम व अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह की जीत हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group