-
Advertisement
Speak up India: सोनिया बोलीं- सरकार की ऐसी बेरुखी कभी नहीं देखी; राहुल ने उठाई ये 4 मांगें
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) की तरफ से गुरूवार को एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया। पार्टी ने इसे स्पीक अप इंडिया (Speak up India) नाम दिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया। इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने सरकार पर गरीबों के दर्द का अहसास नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही गरीब परिवारों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) की तत्काल वित्तीय मदद की जाए।
यह भी पढ़ें: अब हरिद्वार में भी होगी Covid-19 की जांच, प्रवासियों के लिए बनाया Institutional Quarantine Center
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi's message to the people & the BJP govt. #SpeakUpIndia https://t.co/OqpYFaU6AD
— Congress (@INCIndia) May 28, 2020
खज़ाने का ताला खोलिए और ज़रूरत मंदों को राहत दीजिए
कांग्रेस अध्यक्षा ने सरकार से यह आग्रह भी किया कि वह मनरेगा के तहत 200 कामकाजी दिन सुनिश्चित करे और सभी जरूरतमंदों के लिए राशन का प्रबंध करे। सोनिया ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के मसले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले दो महीने कोरोना वायरस के कारण पूरा देश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आजादी के बाद पहली बार दर्द का मंजर सबने देखा कि लाखों मजदूर नंगे पांव भूखे-प्यासे हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने के लिए मजबूर हुए। उनकी पीड़ा-सिसकी को देश के हर दिल ने सुना, लेकिन शायद सरकार ने नहीं। बकौल सोनिया, हमारा केंद्र सरकार से फिर आग्रह है कि खज़ाने का ताला खोलिए और ज़रूरत मंदों को राहत दीजिए। हर परिवार को छः महीने के लिए 7,500 रुपए प्रतिमाह सीधे कैश भुगतान करें और उसमें से 10,000 रुपए फौरन दें।
यह भी पढ़ें: पहली बार Plane में बैठकर घर पहुंचे 177 प्रवासी मजदूर, Mumbai से Ranchi उतरी फ्लाइट
हिंदुस्तान के लोगों को कर्ज की नहीं, बल्कि पैसे की जरूरत है
https://www.facebook.com/rahulgandhi/videos/2827078434078482/
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी स्पीक अप इंडिया कैंपेन के तहत एक वीडियो सन्देश जारी किया। इस वीडियो सन्देश में राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के कारण देश में आज एक तूफान आया है, गरीब जनता को चोट लगी है। मजदूरों को भूखा-प्यासा सड़कों पर चलना पड़ रहा है। छोटे कारोबार रीढ़ की हड्डी हैं, जो बंद हो रहे हैं। ऐसे में आज हिंदुस्तान के लोगों को कर्ज की जरूरत नहीं है, बल्कि पैसे की जरूरत है।
राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल के इस समय में कांग्रेस पार्टी सरकार से आज चार मांग करती हैं
- • हर गरीब परिवार के खाते में 7500 रुपये प्रति महीना 6 महीने तक दिया जाए।
- • मनरेगा को सौ दिन की बजाय दो सौ दिन तक किया जाए।
- • छोटे कारोबारियों के लिए एक पैकेज का ऐलान किया जाए।
- • घर लौटते हुए मजदूरों को सुविधा दी जाए।
हम सबका कर्तव्य है कि हम साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद के लिए आवाज उठाएं। मैं आवाज उठा रही हूं, आप भी उठाएं। #SpeakUpIndia https://t.co/sL9Bi7mhuC
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 28, 2020
राहुल गांधी के अलावा उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस तरह का वीडियो डाला। प्रियंका ने कहा कि आज गरीब मजदूर मुश्किल में है और सरकार उसकी मदद नहीं कर रही है। प्रियंका गांधी ने भी सरकार के सामने चार मांग रखीं।