-
Advertisement
हिमाचल में कांग्रेस MLA की करेगी बाड़बंदी, बीजेपी की हार्स-ट्रेडिंग से निपटने को बनाई रणनीति
शिमला। बीजेपी (BJP) की खरीद फरोख्त से निपटने के लिए कांग्रेस (Congress) ने रणनीति बना ली है। कांग्रेस अपने विधायकों की बाड़बंदी करगी, जिसका प्लान भी बनकर तैयार कर लिया गया है। हिमाचल कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सहित मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्रर सिंह सुक्खू ने इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक पर रणनीति बनाई है। इस प्लान को फुल प्रूफ करने के लिए मतगणना से दो दिन पहले केंद्र से कई नेता हिमाचल पहुंचेंगे। बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना (Vote Counting) 8 दिसंबर को होनी है। कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश नेताओं के बीच नई दिल्ली (New Delhi) में इसी को लेकर बैठक हुई है।
यह भी पढ़ें:कुलदीप राठौर बोले: मैं किसी पद की दौड़ में नहीं रहा, कांग्रेस नेता भी बरतें संयम
दिल्ली में हुई बैठक में बनाए प्लान के अनुसार छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मतगणना से एक-दो दिन पहले ही शिमला पहुंच जाएंगे। उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे। बताया जा रहा है कि इन नेताओं को बीजेपी की हार्स-ट्रेडिंग (Horse-trading by BJP) से निपटने और अपने सदस्यों को बाड़ेबंदी में रखने की कला मालूम है। बता दें कि गहलोत और बघेल के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-पर्यवेक्षक सचिन पायलट, सह-प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत सिंह कोटली और तेजेंद्र पाल बिट्टू भी काउंटिंग से पहले हिमाचल पहुंच जाएंगे। कांग्रेस के यह सारे नेता तब तक चुनाव जीतने वाले सदस्यों के साथ रहेंगे, जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि खरीद फरोख्त से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव जीत कर एमएलए (MLA) बनने वालों को प्रदेश से बाहर गुप्त स्थान पर ले जाने का भी फैसला किया है। ताकि यह बीजेपी उनसे किसी तरह का संपर्क ना कर सके।