-
Advertisement
धर्मशाला नगर निगम चुनावः वार्ड पर्यवेक्षकों में उलझी #Congress, कुछ वार्डों में दो तैनात
धर्मशाला। नगर निगम धर्मशाला चुनाव (Dharamshala Nagar Nigam Election) से पहले कांग्रेस (#Congress) वार्ड पर्यवेक्षकों की तैनाती में उलझती नजर आ रही है। चार मार्च को धर्मशाला दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Former state president Sukhwinder Singh Sukhu) ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जनवरी माह में तैनात वार्ड पर्यवेक्षकों (Ward Observers) को बदलते हुए नए पर्यवेक्षक तैनात किए थे। वहीं, दो दिन बाद ही फिर वार्ड पर्यवेक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। अपने धर्मशाला दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) ने दाड़ी में बैठक के दौरान वार्ड पर्यवेक्षकों की तैनाती में फेरबदल करते हुए नई लिस्ट जारी की। हालांकि, सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों को हटाया नहीं गया है, लेकिन पांच वार्डों में एक-एक अन्य पर्यवेक्षक की तैनाती की है। यानि पांच वार्डों में दो-दो पर्यवेक्षक होंगे। फरसेठगंज वार्ड नंबर एक, मैक्लोडगंज वार्ड तीन, कश्मीरी हाउस वार्ड चार, कोतवाली बाजार वार्ड 6, श्यामनगर वार्ड 10 में दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। पहले 17 वार्ड में 17 पर्यवेक्षक तैनात किए थे और अब 17 वार्ड के लिए 22 को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: Dharamshala नगर निगम चुनाव को लेकर Congress ने बदले वार्ड पर्यवेक्षक
वहीं, पहले जारी लिस्ट के कुछ पर्यवेक्षकों के वार्ड बदले हैं। वार्ड नंबर भागसुनाग का पर्यवेक्षक अब डॉ. गुलशन को बनाया गया है। पहले संजय राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। संजय राणा अब वार्ड 16 सिद्धपुर के पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। वार्ड चार की जिम्मेदारी पहले नागेश्वर मनकोटिया को सौंपी गई थी। नई लिस्ट के अनुसार कर्ण सिंह पठानिया को वार्ड चार में पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। साथ ही कमल किशोर की तैनाती भी गई है। नागेश्वर मनकोटिया अब वार्ड 11 शाम नगर के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। पहले जारी लिस्ट के अनुसार कर्ण सिंह पठानिया को वार्ड 11 का पर्यवेक्षक बनाया गया था। वार्ड 6 कोतवाली बाजार का पर्यवेक्षक अब सुरिंद्र मनकोटिया और कर्नल मुनीश धीमान को बनाया गया है। पहले जारी लिस्ट में नरदेव कंवर को यह दायित्व सौंपा था। नरदेव कंवर अब वार्ड 15 खनियारा का दायित्व संभालेंगे। पहले जारी लिस्ट में सुरिंद्र मनकोटिया को इस वार्ड का पर्यवेक्षक बनाया गया था। यहीं नहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। यह पर्यवेक्षक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों से सहयोग करेंगे।
पहले जारी लिस्ट
सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बैठक के बाद तैनात किए पर्यवेक्षकों की बात करें तो वार्ड एक से विवेक शर्मा, वार्ड दो से संजय राणा, वार्ड तीन से अजय वर्मा, वार्ड चार से नागेश्वर मनकोटिया, वार्ड पांच से संजय धीमान, वार्ड 6 से नरदेव कंवर, वार्ड सात से सुमित खन्ना, वार्ड आठ से नवनीत शर्मा, वार्ड नौ से पवन काजल, वार्ड दस से जतिंद्र गुलेरिया, वार्ड 11 से कर्ण सिंह पठानिया, वार्ड 12 से पूर्व विधायक संजय रतन, वार्ड 13 से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, वार्ड 14 से त्रिलोक सूर्यवंशी, वार्ड 15 से सुरिंद्र मनकोटिया, वार्ड 16 से डॉ. गुलशन और वार्ड 17 से विशाल चंबियाल को पर्यवेक्षक बनाया गया था।
नई जारी लिस्ट के अनुसार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा आज बैठक के बाद जारी लिस्ट के अनुसार वार्ड एक फरसेठगंज में विवेक शर्मा, संदीप ओबरिया, वार्ड दो भागसुनाग (Bhagsunag) से डॉ. गुलशन, वार्ड तीन मैक्लोडगंज से अजय वर्मा, दिलावर सिंह, वार्ड चार कश्मीरी हाउस से कर्ण सिंह पठानिया, कमल किशोर, वार्ड पांच खंजाची मोहल्ला से संजय धीमान, वार्ड 6 कोतवाली बाजार से सुरिंद्र मनकोटिया, कर्नल मुनीश धीमान, वार्ड सात सचिवालय से सुमित खन्ना, वार्ड आठ खेल परिसर से नवनीत शर्मा, वार्ड 9 सकोह से पवन काजल, वार्ड दस शामनगर से जतिंद्र गुलेरिया व विजय कंवर, वार्ड 11 रामनगर से नागेश्वर मनकोटिया, वार्ड 12 बड़ोल से संजय रतन, वार्ड 13 दाड़ी से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, वार्ड 14 कंड से त्रिलोक सूर्यवंशी, वार्ड 15 खनियारा से नरदेव कंवर, वार्ड 16 सिद्धपुर से संजय राणा और वार्ड 17 सिद्धबाड़ी से विशोल चंबियाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है।