-
Advertisement
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में प्रदेश भर में गरजी कांग्रेस, सीएम से मांगा इस्तीफा
शिमला/ऊना/नाहन/सोलन। पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) को लेकर कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सीबीआई (CBI) की जांच की मांग की गई। कांग्रेस ने इसे बेरोजगारों के साथ धोखा करार दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शिमला डीसी ऑफिस (Shimla DC Office) के बाहर प्रदर्शन किया है। जिला शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार हर मोर्च पर फेल हुई। भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं। सीएम एसआईटी (SIT) का गठन कर पल्ला झाड़ रहे हैं। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। इसके अलावा ऊना (Una) में जिला कांग्रेस कमेटी ने भी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर बरसे सीएम जयराम: बोले- कुछ भी नहीं हुआ, कहने की पड़ी है आदत
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को प्रदेश का सबसे बड़ा घोटला (Scam) करार दिया है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में यह दूसरी बार है जब पेपर लीक (Paper Leak) हुए हैं। उन्होने कहा कि वर्ष 2020 में हुई पुलिस की भर्ती में भी दलाल बीच में आए लोगों को पैसे लेते पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार इस मसले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस (Congress) इस प्रकरण को किसी भी हाल में सरकार के दबाव तले दबने नहीं देगी। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सीएम को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग भी उठाई। जिला मुख्यालय नाहन सहित सिरमौर (Sirmour) के पांचों ब्लॉकों में भी कांग्रेस ने सड़कों पर उतर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में नाहन में काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय (DC Office) तक रैली निकाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने इस बीच एडीसी सिरमौर (ADC Sirmour) के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ करार दिया। जिला सोलन (Solan) के अर्की विधान सभा क्षेत्र मे आज अर्की कांग्रेस द्वारा पुलिस भर्ती में पेपर लीक घोटाले के विरोध में रोष रैली (Rally) व प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन अर्की कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। रैली के उपरांत कांग्रेसियों द्वारा अर्की के कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार रमन ठाकुर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।