पुलिस भर्ती मामला, मुकेश ने मांगा सीएम का इस्तीफा, डॉ राजेश बोले-जांच की भी गारंटी नहीं

कहा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हर भर्ती प्रक्रिया में हो रही धांधली

पुलिस भर्ती मामला, मुकेश ने मांगा सीएम का इस्तीफा, डॉ राजेश बोले-जांच की भी गारंटी नहीं

- Advertisement -

शिमला/कांगड़ा। हिमाचल में आज पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Police Constable Recruitment) की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद से विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं। आज शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) और हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने इसे प्रदेश सरकार की लाचारी बताया और सीएम जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की है। वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने इस सारे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने की मांगी की है। वहीं कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार को किसी एक जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। प्रदेश सरकार को दो से तीन एजेंसियों से इस मामले की जांच करवानी चाहिए।


यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंगः हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, इस माह के अंत तक दोबारा होगा पेपर

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए। प्रदेश कांग्रेस जयराम सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग करती है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पहले भी 2020 में पुलिस भर्ती में हेराफेरी हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) को दबाने की कोशिश की है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने पुलिस में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत की और परीक्षा दी, लेकिन इस सरकार ने पर्चे ही बेच दिए। उन्होंने कहा कि सरकार धांधली करके अपने चहेतों को नौकरियां बांट रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भर्तियों में हो रहे घोटाले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को इस्तीफा देना चाहिएए क्योंकि सीएम जयराम के पास ही गृह मंत्री का विभाग भी है। उनके विभाग में यह दूसरी बार बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकार मामले को दबाने में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती मामलाः Exam से पहले 8 लाख में बिका था प्रश्न पत्र, चार लोग गिरफ्तार

डॉ राजेश ने भर्ती को कुछ माह स्थगित करने की दी सलाह

वहीं हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Himachal Congress Treasurer Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जितनी भी भर्तियां हुई हैं, सभी में धांधली के आरोप लगते रहे हैं। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पहले से कहती आई है कि पुलिस भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। कांग्रेस की बात पर आज प्रदेश की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने खुद ही मुहर लगा दी है। जयराम सरकार अपने चहेतों को नौकरी देने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पेपर लीक मामले की जांच करवाने की बात पर डॉ राजेश ने कहा कि यह जांच निष्पक्षता से होगी इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। डॉ राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार को इस भर्ती को कुछ माह के लिए स्थगित करने की सलाह दी है। ताकि कांग्रेस सता में आने पर इस भर्ती को निष्पक्ष तरीके से करवाएगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | paper leak case | Police Recruitment Case | Mukesh Agnihotri | CM Jai Ram Thakur | Attack | Dr Rajesh Sharma | Himachal News | latest news | himachal congress
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है