-
Advertisement
कुटलैहड़ में फुलप्रूफ प्लान के साथ कांग्रेस की दहाड़, अब हमारी सरकार
ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र (Kutlahar Assembly Constituency) में 32 सालों से जीत को तरस रही कांग्रेस (Congress) ने इस बार एड़ी.चोटी का जोर लगाकर बीजेपी (BJP) के किले को ध्वस्त करने का प्लान तैयार किया है। विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को चुनौती देने का क्रम जारी रखा है।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले- प्रदेश में युवाओं को रोजगार देना कांग्रेस की प्राथमिकता
बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय बंगाणा (Bangana) से प्रदेश कांग्रेस के सचिव और टिकट के दावेदारों में से एक देस राज मोदगिल (Des Raj Modgil) ने सैकड़ों युवाओं के साथ जिला मुख्यालय तक कुटलैहड़ बदलाव बाइक रैली (Bike Raily) निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए फिर बीजेपी को ललकार दी। जिला मुख्यालय के एमसी पार्क (MC Park) में संपन्न हुई इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में युवा मोटरसाइकिल ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर कांग्रेस की रैली में जुटे।
कुटलैहड़ कांग्रेस द्वारा बुधवार को उपमंडल मुख्यालय बंगाणा से लेकर जिला मुख्यालय तक भव्य बाइक रैली निकालकर एक तरफ जहां अपना शक्ति प्रदर्शन किया वहीं दूसरी तरफ भाजपा को भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ललकार दी। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट दावेदार देसराज मोदगिल के नेतृत्व में निकली इस बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में युवा जुटे। इस मौके पर देसराज मोदगिल ने कहा कि पिछले 32 वर्षों से विधानसभा क्षेत्र में जीत के लिए तरस रही कांग्रेस को इस बार मजबूत करके कुटलैहड़ का किला फतह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार चार बार यहां से विधायक (MLA) रहे और मौजूदा सरकार में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Tanwar) ने विधानसभा क्षेत्र के विकास को अनदेखा कर पूरे प्रदेश में इसे पूरी तरह पिछड़ी श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह से मजबूत है आने वाले विधानसभा चुनाव में कुटलैहड़ की सीट को फुलप्रूफ प्लान के साथ जीत दिलाकर पार्टी की झोली में डाल कर सरकार बनाने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group