-
Advertisement
जनता डबल इंजन की सरकार का एक इंजन 12 को करेगी सीज: बोले सचिन
शाहपुर। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शाहपुर के रैत में कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकारों का कामकाज आप के सामने है। अब समय आ गया है कि यह निर्णय करने का कि काम करने वाले लोग, जनता के सुख-दुख में भागीदार होने वाले लोग का चयन आप को करना है या फिर ऐसे लोगों को सत्ता में बिठाना है जिन्होंने 5 साल तक जनता को लूटा है। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों के दौरान प्रदेश में पेपर लीक हुए हैं , भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। डबल इंजन की सरकार की बात जो सीएम व पीएम करते हैं , उससे स्पष्ट हो गया है कि डबल काम तो नहीं हुआ लेकिन महंगाई डबल हो गई। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की जो सरकार है। इसमें एक हिमाचल वाला इंजन 12 नवंबर को सीज होने वाला है।
यह भी पढ़ें:डबल इंजन सरकार में ना तेल बचा ना विकास करवाने के लिए जोर: सचिन पायलट
कांगड़ा जिले की शाहपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों का आभार।
12 तारीख को हाथ के निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं।@INCHimachal pic.twitter.com/t4cS7bHHwV
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2022
सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल के दौरान अमीर और अमीर होता गया और गरीब की हालत अब ऐसी हो गई है कि एक वक्त का खाना भी वे अपने परिवार को नहीं खिला पा रहा है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान मनमोहन सरकार ने 10 साल तक देश में काम किया और 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लेकर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा का कानून बनाया, खाद्य सुरक्षा का कानून बनाया, इसी के साथ शिक्षा का अधिकार भी जनता को दिया और सूचना का अधिकार भी लोगों को दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने देश की जनता को जीएसटी, नोटबंदी, लॉकडाउन, उद्योग बंद अर्थव्यवस्था चौपट व शिक्षित बेरोजगार लोगों की फ़ौज खड़ी कर दी। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं के साथ सरासर गलत किया है जिसका खामियाजा बीजेपी सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना सेना के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को लागू किया जाएगा।