-
Advertisement
हिमाचल: “AAP” की तर्ज पर कल कांग्रेस देगी प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां
शिमला। हिमाचल में अब कांग्रेस (Congress) भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राह पर चलने लगी है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) से पहले आम आदमी पार्टी ने हिमाचल को दो गारंटियां दी हैं। उसी तर्ज पर अब कांग्रेस भी हिमाचल को 10 गारंटियां देगी। हिमाचल की जनता को रिझाने के लिए कांग्रेस की तरफ से यह गारंटियां छत्तीसगढ़ के सीएम एवं हिमाचल कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और सह पर्यवेक्षक सचिन पायलट देंगे। यह दोनों नेता कल हिमाचल के शिमला (Shimla)आएंगे और 10 गारंटियों का ऐलान करेंगे। इन गारंटियों के साथ ही शिमला में अगले दो दिन तक कांग्रेस की कई अहम बैठकें भी रखी गई हैं। इन बैठकों में हिस्सा लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) भी शिमला आएंगे। इनके अलावा पर्यवेक्षक सचिव पायलट व पर्यवेक्षक प्रताप सिंह बाजवा इन बैठकों का हिस्सा बनेंगे।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस के हुए एसएस जोगटाः बोले -“आप” के पास हिमाचल के लिए कोई विजन नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कांग्रेस अपना मिनी घोषणा पत्र का भी ऐलान कर सकती है। कांग्रेस के इस मिनी घोषणा पत्र में कई वादे जनता से किए जाएंगे। कांग्रेस हिमाचल में इन 10 गारंटियों (Guarantees) से हिमाचल की ज्यादा से ज्यादा जनता को रिझाने का प्रयास करेगी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओपीएस (OPS) का मामला सबसे ऊपर रहने वाला है। हालांकि हिमाचल में कांग्रेस ने पहले ही सत्ता में आने पर 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने, 5 लाख युवाओं को रोजगार देने और बागवानी आयोग के गठन करने का ऐलान कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि कल की 10 गारंटियों में यह वादे भी शामिल हो सकते हैं। इसी तरह की आम जनता और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य मांगों की 10 गारंटियां कल कांग्रेस पार्टी (Congress Party) शिमला में देगी।
भगवंत मान और सिसोदिया पालमपुर में देंगे तीसरी गारंटी
आम आदमी पार्टी हिमाचल के लोगों को अब तीसरी गारंटी देगी। पालमपुर (Palampur) में 31 अगस्त को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यह गारंटी हिमाचल के लोगों को देंगे। दोनों ही नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की ओर से तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे। यह गारंटी महिलाओं के लिए दी जाएगी। इससे पहले पालमपुर में अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन भारी बरसात के कारण इसे रद करना पड़ा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group