-
Advertisement
हिमाचल के इस MLA का सनी दयोल से सवाल- कौन है दीप सिद्धू, जिसे पीएम से मिलवाने ले गए थे
शिमला। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली ( Tractor rally) के दौरान हुए बवाल से हर कोई स्तब्ध है। रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस( Delhi Police) अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लाल किले का दौरा किया है। इसी बीच कुछ किसानों ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने के आरोप लगाए हैं। दीप सिद्धू का नाम फिल्म अभिनेता व सांसद सनी दयोल के साथ जोड़ा जा रहा है। जबकि उन्होंने इसे लेकर सफाई भी दी है।
यह भी पढ़ें :- Tractor Rally में जमकर हुआ उत्पात, कहीं तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
हिमाचल से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह( Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि है बीजेपी सांसद सन्नी दयोल को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि दीप सिद्धू कौन है, जिसे वह प्रधानमंत्री से मिलवाने ले गए थे। विधायक विक्रमादित्य सिंह फेसबुक पर लिखा है कि कल जो कुछ भी दिल्ली में हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देश का अपमान है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते , जिन लोगों ने भी यह किया हैं उन्हें तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हम देश के किसान की माँगो का “पूर्ण समर्थन” करते हैं , परंतु पिछलें कल जो उत्पात विरोध के नाम पर मचाया गया हैं उससे इस पूरी आंदोलन पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया हैं। किसान संगठन को इस तरह के तत्वों को अपने आंदोलन से बाहर रखना चाहिए, वरना इसकी विश्वसनीयता पर उंगलियां उठने लगेगी। साथ ही बीजेपी सांसद सनी देओल को यह स्पष्टीकरण भी देना चाहिए कि यह व्यक्ति “दीप सिद्धू” कौन है जिसे वह प्रधानमंत्री से मिलवाने ले गए थे और जिसकी पिछले कल के प्रकरण मैं एक अहम भूमिका बतायी जा रही है।
हालांकि सनी दयोल ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है कि वे दीप सिद्धू को नहीं जानते और उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने लाल क़िले में हुई हिंसा पर दुख जताया है।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
जय हिन्द— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel