-
Advertisement
राठौर बोले- नगर निगम में कांग्रेस की जीत ने बीजेपी का अहंकार तोड़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों में हुए चुनावों में कांग्रेस( Congress) ने सोलन ओर पालमपुर( Solan or palampur) में जीत हासिल की है। इस जीत की खुशी में कांग्रेस ने आज राजीव भवन शिमला ( Rajiv Bhawan Shimla) में जश्न मनाया गया। जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी।
यह भी पढ़ें: MC Election Result Dharmshala :धर्मशाला में देवेंद्र जग्गी सहित Sudhir विरोधी चारों कांग्रेसी जीते
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ( Congress President Kuldeep Rathore)ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की इस जीत ने बीजेपी( BJP) के अहंकार को तोड़ दिया है,जो बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत करने का दावा करती है, उनके लिए कांग्रेस की ये जीत करारा जवाब है। राठौर ने इस जीत का श्रेय सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देते हुए आगामी 2022 के विधानसभा के चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।\
यह भी पढ़ें: MC Election Result : मंडी -धर्मशाला में बीजेपी , सोलन -पालमपुर कांग्रेस के हवाले
राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी की विजय सरकार के खिलाफ जनता के आक्रोश को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि शायद पीएम नरेंद्र मोदी को छोटे चुनावों में हार जीत से फर्क नहीं पड़ता इसलिए इन चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई है लेकिन 2022 के चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इन चुनावों में वीवीपैट का प्रयोग नहीं किया गया है ,जिसकी शिकायत कांग्रेस ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group