- Advertisement -
सोलन। हिमाचल में आज 4 नगर निगम ( municipal Corporation) के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दिन बढ़ने के साथ लोग भारी संख्या में मतदान के लिए घरों से बाहर निकले। सोलन में सुबह आठ बजे से नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है। इसी दौरान वार्ड नंबर छह में थोड़ी देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। इसके पीछे कारण यह रहा कि कांग्रेस( Congress) की ओर से जो वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंट बिठाए गए थे, उन्होंने कुछ युवतियो को मतदान करने से रोका और उन्होंने सवाल उठाए कि मतदान करने आईं युवतियों का एड्रेस कहीं और का है और आई कार्ड कहीं और का है। इस बात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी( Congress and BJP) की महिला प्रत्याशियों के पति आपस में उलझ पड़े। मौके पर तैनात पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को सूचित किया गया। एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया।
वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस प्रत्याशी शीतल गुप्ता के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की ओर से पोलिंग एजेंट जिन्हें अंदर बिठाया गया था, उनकी सूचना के अनुसार कुछ युवतियां वोट डालने आई थी । उनके पास पता कहीं और आईकार्ड किसी दूसरी जगह का था। दोनों एड्रेस आपस में मेल नहीं खा रहे थे। इसको लेकर उन्होंने वोटिंग पर चैलेंज किया है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी रेखा साहनी के पति ने भरत साहनी ने कहा कि कोई फर्जी वोट करने आ रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वोट करने का अधिकार सभी को है।मौके पर पहुंचे सोलन के एसडीएम अजय यादव ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान उन्हें शिकायत आई थी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों को वोट पर चैलेंज करने के निर्देश दिए हैं उसके बाद अब वोटिंग प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -