-
Advertisement

कांग्रेस का शिमला में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, सीएम बोले-चार्जशीट बदले की भावना से की गई राजनीति
Congress Protests Outside ED office: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को पहली चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं। इसके विरोध में पार्टी देशभर में ED दफ्तरों के बाहर आज विरोध प्रदर्शन कर रही है। हिमाचल कांग्रेस ने भी शिमला में ईडी ( ED) के आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ,(CM Sukhwinder Singh Sukhu) प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, कुलदीप राठौड़ के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और ईडी की चार्जशीट को बदले की भावना से की गई राजनीति बताया।
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है,बीजेपी उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई कर देती है। ईडी की झूठी एफआईआर के बाद जो नेता बीजेपी की वॉशिंग मशीन से धुल जाता है और समझौता कर लेता है, वो साफ छवि का हो जाता है। जो नेता बीजेपी से समझौता नहीं करता, उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की जाती है। नेशनल हेरॉल्ड कोई केस नहीं है। यह केवल जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।
सीएम ने कहा अब प्रवर्तन निदेशालय नहीं इंटिमिडेशन डपार्टमेंट (धमकी विभाग) बन चुका है। केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे। यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं।
संजू चौधरी